हरिद्वार/ एडमिन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय करण माहरा जी के निर्देश पर आज अकिंता भंडारी हत्याकांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री के पुत्र ने अपने रिसोर्ट में 19 वर्षीय अपनी ही कर्मचारी अंकिता भंडारी की हत्या की। जिसको मंत्री पुत्र ने स्वीकार भी किया। उसके बाद भी प्रदेश की भाजपा सरकार गुनहगारों के सारे साक्ष्य मिटाने में लगी है तथा केस को कमजोर करने में लगी है।पूर्व राज्यमंत्री डा संजय पालिवाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बार-बार सीबीआई जांच की मांग कर रही है परंतु यह सरकार इस केस को खत्म करने की ओर ले जा रही है।सरकार के किर्याकलापों से ऐसा प्रतीत हो रहा है।आज महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार से मांग की गई है कि जब न्यायालय ने SIT की जांच रिपोर्ट को वापस कर दिया तो इस केस की तुरंत सीबीआई जांच कराई जाए तथा दोषियों को तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करके फांसी की सजा सजा देने का कार्य करें।नहीं तो कांग्रेस लगातार सड़कों पर रहेगी और जनता की आवाज को उठाने का कार्य करेंगी।पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा महिलाओं की रक्षा के लिए पहले भी सड़क पर उतरी है और आगे भी महिलाओं की सुरक्षा की मांग उठाती रहेगी।कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ, महिलाओं के साथ, बुजुर्गों के साथ और उत्तराखंड की जनता के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी इतिहास गवाह है।

पूर्व शहर महिलाध्यक्ष अंजू द्विवेदी तथा पूर्व प्रत्याशी राजबीर चौहान ने कहा कि यह‌ सरकार विधानसभा को तथा जनता को गलत बयानबाजी करके गुमराह कर रही है।ऐसा प्रतीत होता है ये भाजपा सरकार की सोची समझी साजिस है जिसे कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी।
कनखल ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल,जिला महासचिव दिनेश पुंडीर,पार्षद तासीन अंसारी,पार्षद मेहरबान खान,पार्षद साहबुद्दीन,पार्षद रियाज मन्नू,चौधरी बलजीत सिंह,जटाशंकर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि महिला शक्ति का उत्पीड़न भाजपा सरकार द्वारा बंद नहीं किया तथा दोशियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही नहीं की तो आंदोलन और उग्र किया जाऐगा।
आज इस प्रदर्शन में आईटी अध्यक्ष आकाश बिरला,प्रदेश सचिव बी एस तेजियान, हरद्वारी लाल,बृजमोहन बड़थ्वाल,बलराम गिरी कड़क,ओम पहलवान,पवन कुमार शर्मा,सत्येंद्र वशिष्ठ, जितेंद्र चौधरी,राशिद अंसारी, जितेंद्र सिंह,करण सिंह राणा, सुनील कुमार जिलाध्यक्ष sc-st,सुमित भाटिया, सत्यपाल शास्त्री,अमित नौटियाल,राजेंद्र श्रीवास्तव, सतीश दुबे,जगदीप असवाल आदि अनेक कांग्रेसजन मौजूद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *