
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए और संगम में स्नान अमृत स्नान किया। दिव्य और भव्य प्रयागराज महाकुंभ से सनातन धर्म की जो छवि विश्व पटल पर अंकित हुई है। उसे सदियों तक याद रखा जाएगा। संगम तट पर जुटे करोड़ों श्रद्धालुओं ने भारत और सनातन की ताकत का अहसास भी पूरे विश्व को कराया है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देश विदेश से आए सभी तेरह अखाड़ों के संतों और श्रद्धालुओं के लिए आवागमन, सुरक्षा, आवास, सफाई आदि सुविधाएं उपलब्ध कराना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन यूपी सरकार द्वारा महाकुंभ मेले में जिस प्रकार उत्तम व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी। उससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक क्षमताओं का पता चलता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले की सफलता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनकी पूरी टीम, महाकुंभ मेले से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।