
हरिद्वार। हरिद्वार में होम्योपैथी को बढ़ावा देने और अपने देश और शहर के लोगो की सेवा के लिए विदेश में होम्योपैथी की पढ़ाई कर शहर का एक युवा डॉ. सक्षम अग्रवाल ने अपने देश वापस आकर अपने गृह नगर हरिद्वार में सिंगल होम्योपैथिक क्लीनिक के नाम से अपना क्लीनिक खोला है जिसका उद्घाटन आज रामनवमी के अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, शाम्भवी आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरूप एवं महामंडलेश्वर दर्शन भारती ने किया। इस अवसर पर हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक व ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि लंदन से डिग्री प्राप्त करने के बाद डॉ.सक्षम अग्रवाल ने रोगियों की सेवा करने का संकल्प लिया है। निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयुष, एलोपैथी के साथ होम्योपैथी की रोगों के उपचार में स्वीकार्यकता बढ़ी है। सरकार द्वारा भी होम्योपैथी व आयुष को महत्व दिया जा रहा है। स्वामी आनन्द स्वरूप एवं महामंडलेश्वर दर्शन भारती ने कहा कि समय के साथ सिद्ध हो गया है कि प्राचीन भारतीय उपचार पद्धतियां सभी रोगों के उपचार में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की रोगीयों की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका है। डॉ.सक्षम अग्रवाल ने कहा कि सर्जरी को छोड़कर होम्योपैथी सभी बीमारियों के उपचार में सहायक है। बीपी, शुगर, किड़नी रोग, डिप्रेशन जैसे रोगों के अलावा मौसमी बीमारियों को होम्योपैथी से आसानी से ठीक किया जा सकता है। डॉ.सक्षम अग्रवाल ने कहा कि होम्योपैथी पद्धति से जटिल से जटिल रोगों का निदान संभव है। उन्होंने लोगों से होम्योपैथी को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि धर्मनगरी के लोगों की सेवा ही उनका लक्ष्य है। विकास अग्रवाल ने कहा कि डॉ.सक्षम अग्रवाल अपने अनुभव से धर्मनगरी के लोगों को बेहतर उपचार प्रदान करने में योगदान करेंगे।