
हरिद्वार। भाजपा नेता विशाल राठौर ने प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेद्र चौधरी को पत्र देकर समाचार पत्रों में दलित, दलित समाज, दलित नेता आदि शब्दों का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया है। विशाल राठौर ने कहा कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया में दलित, दलित समाज या दलित नेता शब्द का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। इससे अनुसूचित जाति के लोगो को भारी आघात पहुंचता है। यह शब्द संवैधानिक दृष्टि से भी प्रयोग करने योग्य नहीं है। विशाल राठौर ने कहा कि आज सामाजिक समरसता का समय है और मीडिया का विशेष योगदान सामाजिकि समरसता के लिए रहना चाहिए। पार्टी कोई भी हो अनुसूचित जाति का प्रतिनिधि अगर कोई भी चुनाव जीतता है तो वह सभी समाज का वोट लेकर ही चुनाव जीतता है। लेकिन चैनलों, समाचार पत्रा और सोशल मीडिया में दलित नेता शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। इससे समाज में भेदभाव उत्पन्न होता है। जब ब्राहमणों के नेता, गुर्जरों के नेता, बनियों के नेता, मुस्लिमों के नेता शब्दों का प्रयोग नही किया जाता तो अनुसूचित समाज के लिए यह संविधान विरोधी शब्द क्यों प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार के शब्दों पर तत्काल रोक लगायी जाए। इस दौरान जोगेंद्र राठौर भी मौजूद रहे।