हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतो की आपसी लड़ाई में स्थानीय विधायक मदन कौशिक का नाम घसीटना अखाड़े के संतो को भारी पड़ता नजर आ रहा है । इन संतो द्वारा शहर विधायक मदन कौशिक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जांच के लिए एक पत्र लिखा था, जिसके बाद रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने अखाड़े के इन सभी संतो को कानूनी नोटिस भेजकर 3 दिन में आरोपों पर जवाब मांगा है या आरोपों का खंडन करने को कहा है। ऐसा ना करने पर सभी संतों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर करने की चेतावनी दी गई ।

अधिवक्ता अरुण भदौरिया के बारे में जाने


हरिद्वार के जगजीतपुर में रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता रोशनाबाद सेशन न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं ,अरुण भदोरिया धार्मिक समाजिक और पुलिस विभाग सहित अन्य वर्गों के भी मुद्दों से सरोकार रखते हैं। उनके द्वारा महाराष्ट्र मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था, अरुण भदोरिया अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश उनकी पत्नी लारा बुश के विरुद्ध महात्मा गांधी की समाधि पर कुत्ता घुमाने को लेकर भी मुकदमा दर्ज करा चुके हैं ,इतना ही नहीं लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह व उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के लिए कोर्ट में पीआईएल भी दर्ज करा चुके हैं अरुण भदोरिया समाज के हर वर्ग की कानूनी लड़ाई लड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *