
हरिद्वार। शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के 77वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर गोविन्द घाट, हरिद्वार पर एक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भजन संध्या और कीर्तन से हुआ, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने आध्यात्मिक वातावरण को मधुर संगीतमय प्रस्तुतियों से सराबोर कर दिया। भजन संध्या के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं एवं अतिथियों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर हरिद्वार शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर पाहवा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। सभी ने मिलकर उनका जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ मनाया।
कार्यक्रम के अंत में गंगा आरती कर जोत प्रवाह की गयी, जिसमें सभी श्रद्धालु गंगा मां की आराधना में सम्मिलित हुए। यह संपूर्ण आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा एवं सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया।
जगदीश लाल पाहवा ने इस अवसर पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवा ही उनके जीवन का उद्देश्य रहा है और वे आगे भी इसी मार्ग पर चलते रहेंगे।