
हरिद्वार। देहरादून की सांस्कृतिक संस्था ‘बी हाईव ईवेंट्स’ ने स्थानीय उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सभागार में विख्यात ग़ज़ल गायक अनुराग शर्मा की ग़ज़लों के लाईव काॅन्सर्ट का आयोजन किया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में अनुराग की ग़ज़लों पर श्रोतागण रह-रह कर झूमते रहे।
हालाँकि, इस कार्यक्रम में अनुराग शर्मा ने देश के अन्य अनेक सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायकों द्वारा गायीं जाने वाली ग़ज़लें- ‘होश वालों को ख़बर क्या’, ‘मोहे आई ना जग से लाज’, चुपके चुपके रात दिन’ और ‘चाँदी जैसा रंग है तेरा’ भी श्रोताओं की फ़रमाईश पर सुनाईं, लेकिन, ज्यादा तालियाँ और वाह-वाही उन्हें उनके एलबम ‘नये मंज़र’ से ‘तुमको देखे ज़माने हो गये हैं, नये मंज़र पुराने हो गये हैं’, ‘बहुत दिन से तुम्हें देखा नहीं है”, मान मौसम का कहा छाई घटा जाम उठा’, ‘फिर क़यामत सी ढाईये जाना, इक ज़रा मुस्कुराईये जाना’ जैसी ग़ज़लों की प्रस्तुतियों ने तो श्रोताओं को मंत्रमुग्ध ही कर दिया। कार्यक्रम का समापन राग भैरवी पर आधारित ठुमरी ‘बाजूबंद खुल खुल जाए’ की प्रस्तुति के साथ हुआ। अनुराग शर्मा के साथ संगत सारंगी पर उस्ताद कमाल अहमद, तबले पर इमरान अर्श तथा सितार पर विशाल मिश्रा जैसे नामचीन संगीतवादको ने की। श्रोता पक्के रागों और मुर्कियों पर लगातार ताल से ताल मिलाते नज़र आये। ग़ज़ल प्रेमियों की फ़रमाइशें भी ख़ूब पूरी हुईं।
अनुराग शर्मा द्वारा ग़ज़लों की प्रस्तुतियों का अटूट सिलसिला शुरु करने से पहले रुड़की से आयीं कंचन मल्होत्रा की शिष्याओं तथा दीपमाला शर्मा के द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों के समूह नृत्य, पुनीत महाराज की शिष्या अद्विता के कथक नृत्य तथा ‘इंडियाज़ बैस्ट डांसर’ फेम हंसवी टोंक की मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियाँ कमाल की रहीं। समूचे कार्यक्रम का कुशल व सफल संचालन साहित्यकार व कवि अरुण कुमार पाठक व युवा कथक नृत्यांगना वैष्णवी झा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, वरिष्ठ पत्रकार डा. राधिका नागरथ, उद्योगपति व समाजसेवी विकास गोयल, किन्नर अखाड़े की प्रमुख मोनिका सिंह, डा. विशाल गर्ग, विश्व चैम्पियन पावरलिफ्टर संगीता राणा, मीनल शर्मा आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सभी विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। ईमैक की ओर से अनुराग शर्मा, बी हाईव ईवेंट्स की संस्थापिका मीनल शर्मा तथा ईवेंट हैड कुणाल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जबकि, आयोजकों की ओर से जगदीश लाल पाहवा ने अनुराग शर्मा व उनके साथ ही वाद्य कलाकारों अंगवस्त्र, माला तथा पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, डीपीएस, रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा, उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव वाजश्रवा आर्य, डिवाइन लाइट स्कूल की प्रशासक किरण मिश्री, गंगा सभा के महामंत्री पं. तन्मय वशिष्ठ, कवियत्रि नीता नय्यर, कवि अरविन्द दुबे, दून मेडिकल कॉलेज के डॉ. अली, पाइन क्रेस्ट स्कूल के कुलदीप खंडेलवाल, महामना सेवा संस्थान के अध्यक्ष पद्म प्रकाश सुवेदी, डॉ. प्रेम लूथरा, मनीषा जग्गा, गुंजन शुक्ला, राकेश महाराज, पत्रकार सुनील पांडे, राहुल वर्मा, ललित भूटानी, सुनील मुखर्जी, संतोष नाम देव, निखिल घोष, गगन शर्मा, एस.एस. राणा, विनोद मित्तल आदि उपस्थित रहे।
अनुराग शर्मा के शागिर्द, आकाशवाणी व दूरदर्शन के ग़ज़ल गायक तथा पिछले दिनों छिंदवाड़ा (म.प्र.) में अ.भा. तरन्नुम नवाज़ का खिताब जीतने वाले विपुल रुहेला के प्रबन्धन व अरुण कुमार पाठक के संयोजन में आयोजित इस लाइव कन्सर्ट के आयोजन में आशीष झा, करुणा चौहान, शान्तनु जोशी, रूबिया राजपूत, शीना भटनागर, मनन मल्होत्रा, सचिन कश्यप, कुणाल धवन, अंकित कुमार, पवन पालीवाल, उज्मा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।