हरिद्वार/ एडमिन
हरिद्वार के बहादराबाद स्थित केयर नर्सिंग कॉलेज में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर के कई विख्यात कवियों ने शिरकत की और जिनके द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मनोरंजन के साथ-साथ प्रेरणादायक कविताएं भी सुनाई।
इस दौरान केयर कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर आर.के. शर्मा ने बताया कि आज भागदौड़ की जीवन शैली में छात्र छात्राओं में मानसिक तनाव को दूर करने का काव्य ही सबसे बड़ा मध्यम है। कवि सम्मेलन के माध्यम से उन्होंने छात्र-छात्राओं के देश, धर्म और माता-पिता के प्रति जो कर्तव्य हैं, उन्हें कविता के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है।
आपको बता दें कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा न सिर्फ देश के शहीद परिवारों की बेटियों बल्कि निराश्रित परिवारों की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। यह जानकर कार्यक्रम में पहुंचे कवियों ने कॉलेज प्रबंधन की तारीफ की और केयर कॉलेज को तीर्थ की संज्ञा भी दी।