हरिद्वार। गुरुवार को समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की एक बैठक गंभीर मार्ग स्थित आरएसएस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि सक्षम के प्रांत उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार प्रभारी अतुल गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने तुलसी की माला और पटका पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रभारी अतुल गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न बैठक में उनके द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के विषय में प्रभावी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही दिव्यांगजनों की समस्याओं के निवारण हेतु गहन चिंतन मनन किया गया। हरिद्वार प्रभारी अतुल गुप्ता ने कहा कि सक्षम 20 जून शुक्रवार को चंडी घाट स्थित चिदानंद आश्रम में स्थापना दिवस मनाएगा। इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सक्षम कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग मित्र बनाना चाहिए। सक्षम कार्यकर्ता को स्वयं भी दिव्यांग मित्र बनना चाहिए। कार्यकर्ता स्वयं दिव्यांग मित्र बनेंगे तो अन्य लोग भी प्रेरित होगे। दिव्यांग मित्र सफलता की धुरी है। दिव्यांग मित्र होगे तो दिव्यांगजनों का कार्य करने में आसानी होगी और दिव्यांगजनों को मदद मिलेगी। सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि सक्षम के स्थापना दिवस में सक्षम कार्यकर्ताओं के साथ साथ मूक बधिर और दिव्यांग भी प्रतिभाग करेंगे। जिला सचिव मानसी मिश्रा ने कहा कि 20 जून को सक्षम स्थापना दिवस के अवसर पर कुष्ठ आश्रम में नेत्र शिविर के लिए हंस फाउंडेशन का सहयोग लिया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से 1:00  बजे तक रहेगा। 
बैठक में जिला संरक्षक विनोद कुमार शर्मा, विमलेश गौर एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *