हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में जनपद हरिद्वार के विभिन्न कॉलेजों के 480 छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षित किया गया। इन सभी छात्र-छात्राओं को इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने प्राथमिक उपचार का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। डॉ. नरेश चौधरी ने इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में 480 फर्स्ट मेडिकल रेस्पोन्डर को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिल की धमनी को पुनः चालू करना का विशेष रूप से डिमोंस्ट्रेशन करते हुए अभ्यास कराया। साथ ही साथ सभी मेडिकल रेस्पोन्डर की रक्त समूह की भी डायरेक्टरी भी तैयार की, जिसके तहत आवश्यकता पड़ने पर जरूरत बंद को आकस्मिक दुर्लभ रक्त भी रक्तदाता के द्वारा उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद हरिद्वार में इंडियन रेडक्रॉस की अच्छी पहल हुई है। जिसके अंतर्गत प्रशिक्षत हुए फर्स्ट मेडिकल रेस्पोन्डरस की सक्रीय सहभागिता से आपदाओं एवं आकस्मिक होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी जनहानि को कम किया जा सकेगा। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को यह भी निर्देश दिए कि जनपद हरिद्वार में जन समाज को विशेष रूप से सीपीआर के लिए जागरूक करने हेतु अधिक से अधिक अभियान चलाकर प्रशिक्षत किया जाए। जिससे प्रशिक्षित व्यक्ति समय रहते हुए प्राथमिक सहायता से किसी का बहुमूल्य जीवन भी बचा सके। जिलाधिकारी ने कहा, जनपद हरिद्वार में शतप्रतिशत वॉलेन्टरी जरूरतबंद को रक्त दिलाने के लिए भी इंडियन रेडक्रॉस को अग्रणी रहकर समय-समय पर जन समाज में जागरूकता फैलानी होगी, और रक्तदाताओं की सूची रक्त कोषों के साथ-साथ चिकित्सालयों में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को समर्पित सामाजिक सेवा एवं उत्कृष्ठ कार्यो के लिए विशेष रूप से सम्मानित भी किया। डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित होने पर आयुष अपर सचिव डॉ. विजय जोगेण्डे, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अरुण त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे, कुलसचिव रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उपकुलसचिव संजीव पाण्डे, उपनिर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड किशन सिंह नेगी ने भी विशेष रूप से बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *