
हरिद्वार। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर मैक्स लैब (मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून से संबद्ध) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, ब्लड शुगर और कैल्शियम की जांच पूर्णतः निःशुल्क की गई, जबकि HBA1C, लिपिड प्रोफाइल, थायरॉइड प्रोफाइल जैसी अन्य महत्वपूर्ण जांचों को नाममात्र शुल्क पर उपलब्ध कराया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य परीक्षण करवाए। विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने के महत्व पर बल दिया। प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने इस पहल को स्कूल परिवार के लिए एक सकारात्मक प्रयास बताया और सभी प्रतिभागियों तथा सहयोगी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सफल आयोजन में कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक, विनीत मिश्रा एवं अन्य शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने संपूर्ण व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया। स्वास्थ्य जांच शिविर के इस आयोजन को सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी और सराहनीय बताया। इस पहल ने समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को नई दिशा दी और विद्यालय की जनहितकारी सोच को दर्शाया।