
हरिद्वार। मंगलवार को कनखल जगजीतपुर स्थित पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में नव गठित स्टूडेंट काउंसिल के निमित्त अनेक छात्र-छात्राओं को हेड बॉय, हेड गर्ल, चीफ स्पोर्ट्स बॉय जैसी जिम्मेदारियां का वितरण किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि कोई भी स्कूल छात्रों की प्राथमिक पाठशाला होती है जहां वे अपने जीवन की शुरुआती सामाजिक गतिविधियों को सीखते है और स्कूलों में छात्र परिषद के गठन से छात्रों में एक और जहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समावेश होता है वही उनमें भविष्य में भी नेतृत्व करने की क्षमता का सूत्रपात होता है। उन्होंने कहा कि आज विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उनको जो जिम्मेदारियां दी गई है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करें और जो भी विद्यालय के नियम है उनका अक्षरशः पालन करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन करें और अपनी जिम्मेदारियो का शत प्रतिशत अनुपालन करें।
स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने भी उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे जीवन में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़े ताकि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में अन्य आयामों को भी पूरा कर सके।
इस अवसर पर स्कूल के अनेक छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।