हरिद्वार। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद हरिद्वार की शाखा म्युनिसिपल इंटर कॉलेज, ज्वालापुर में हुए चुनाव में निर्विरोध रूप से श्रीमती अंजना अरोड़ा को अध्यक्ष एवं अखिलेश मैठाणी को मंत्री चुना गया। जैसा कि विदित ही है कि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद हरिद्वार के तहत सभी हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेजों में शाखा के चुनाव संपन्न हो रहे हैं।इसी क्रम में आज म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर में शाखा के चुनाव संपन्न हुए। ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर से आए चुनाव अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में हुई बैठक में कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार कटारिया ने अध्यक्ष पद पर श्रीमती अंजना अरोड़ा, मंत्री पद पर अखिलेश मैठाणी, उपाध्यक्ष पद पर अश्वनी शर्मा उप मंत्री पद पर राजू सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती कमलेश के नाम का प्रस्ताव रक्खा जिसका संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने उपरोक्त सभी के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार कटारिया, संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, निवर्तमान शाखा मंत्री दीपक नौटियाल, निवर्तमान शाखा उपाध्यक्ष अलका अग्रवाल, डॉ. द्विजेन्द्र बल्लभ शर्मा, डॉ. मुक्ता कौशिक, समय सिंह, पंकज शर्मा, सुमित सारस्वत सहित सभी साथियों ने उपरोक्त सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक का संचालन दीपक नौटियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *