
हरिद्वार। बुधवार को एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के वाणिज्य संकाय एवं राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान एवंआई क्यूएसी द्वारा युवाओं हेतु वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ), सेमिनार के की नोट स्पीकर राजीव जैन, विनय थपलियाल, एम.के. सोही, शिव कुमार चौहान, जलज गौड़ एवं प्रतीक कश्यप ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर सेमीनार का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव जैन (सेबी स्मार्ट ट्रेनर) एवं उनके सहयोगी जलज जैन एवं प्रतीक कश्यप का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने अपने उद्बोधन में बताया निवेश की सही परख एवं उचित समय पर किया गया निवेश निवेशकों को मालामाल बना सकता है। निवेशकों को संयम एवं अनुशासन के साथ स्टॉक मार्केट में कार्य करना चाहिए। पोर्टफोलियो को बनाते समय निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो का फैलाव विभिन्न प्रकार की प्रतिभूतियों में करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को साइबर क्राइम व जीवन में सही समय और सही जगह पर निवेश के महत्व को समझाया।
सेमिनार के मुख्य वक्ता राजीव जैन ने चार बिन्दुओं पर युवा छात्रों को जानकारी दी जिसमें कि सबसे पहले उन्होंने विनियोग के महत्व को बताते हुए बताया कि विनियोग को सही समय पर और सही जगह पर अगर कर दिया जाए तो वह जीवन में आपको बड़े लाभ प्रदान करता है। इसके बाद उन्होंने वित्तीय निवेश के अवसरों को बताते हुए बताया कि कि आज हमारे पास भिन्न-भिन्न प्रकार के निवेश के अवसर मार्केट में उपलब्ध है जिसमें कि हम सही समय पर सही जगह पर इन्वेस्ट करके अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने सुरक्षा बाजार की निवेश की प्रक्रिया और पूर्व शर्त की प्रक्रिया को समझाया और आज के दिवस के अंतिम विषय को लेते हुए उन्होंने प्राथमिक बाजार में निवेश के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। सेमिनार में जलज गौड़ ने युवा निवेशकों को डीमैट एकाउंट खोलने एवं उसे संचालित करने की प्रायोगिक जानकारी भी प्रदान की।
कार्यक्रम का मंच संचालन गीता शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजनीतिक विज्ञान एवं करियर काउंसलिंग सेल के अध्यक्ष विनय थपलियाल, वाणिज्य संकाय के वैभव बत्रा, शिव कुमार चौहान, मनोज कुमार सोही, रिचा मनोचा, रिंकल गोयल, आस्था आनंद, अंकित बंसल, विवेक मित्तल आदि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।