
हरिद्वार। शनिवार को कुंती नमन संस्थान में दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री सुनील सैनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पारस सैनी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्थान की प्राचार्या ऋषिका चौहान ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में खुशी एवं कशिश द्वारा प्रस्तुत उत्तराखंड के लोकनृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा पर आधारित “जर्नी ब्लेसिंग्स” नामक वीडियो प्रस्तुति प्रदर्शित की गई।
दीक्षांत समारोह के दौरान विद्यार्थियों को तिलक कर डिग्रियां प्रदान की गईं। डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में हर्षित, मोहम्मद हरीश, शिखा सैनी, अरमान अली, निखिल पाल, रचना खुड्डर, मधु देवी, प्रियंशी राठी, मनीषा, वैभव गुप्ता, सुधांशु, अयान शाह, समीर एवं पूजा उपाध्याय शामिल रहे।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुनील सैनी ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन के बाद छात्र-छात्राओं को यह सफलता प्राप्त होती है। यह दिन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत खुशी का होता है और उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डीन दीपिका वत्स, विशाखा कर्णवाल, रिचा पाल, जूही रस्तोगी, राशि, त्रिदेव कुमार, ज्योति, आदित्य, हिमांशु सहित शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
