
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल एवं स्ववेद प्ले ग्रुप, हरिद्वार में हेल्पर्स डे एवं स्कूल का स्थापना दिवस अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर समाज के सहायक वर्गों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्ववेद प्ले ग्रुप के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा समाज के विभिन्न सहायक वर्गों – जैसे डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, नर्स एवं अग्निशमनकर्मी – की भूमिका निभाकर की गई। इन मासूम बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही, उन्होंने मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कक्षा 01 से 05 तक के विद्यार्थियों ने भाषण, नृत्य एवं समाजिक भूमिका-निवहन द्वारा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं कक्षा 06 से 12 तक के छात्रों ने “रेट्रो”, “फ्यूजन”, “बॉलीवुड” एवं “लोकनृत्य” जैसे विविध सांस्कृतिक विषयों पर आधारित नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दीं। उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्यों की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हुए बच्चों ने एकता में विविधता की झलक मंच पर सजीव कर दी।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी ने कहा, “हमारे समाज के सच्चे नायक हमारे ये सहायक वर्ग हैं, जिनके समर्पण से ही जीवन सहज एवं सुचारु रूप से संचालित होता है। विद्यार्थियों द्वारा इन्हें सम्मानित करना वास्तव में एक अनुकरणीय कार्य है।”
विद्यालय के प्राचार्य अरविंद बंसल ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल किताबी शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी, सहानुभूति और नैतिक मूल्यों का भी समावेश करना है। इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन में समन्वयक विपिन मलिक, विनीत मिश्रा एवं विद्यालय के समर्पित शिक्षकों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में स्वामी शरदपुरी ने सभी सहायकों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया, जिससे सभी के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। यह आयोजन न केवल मनोरंजनपूर्ण रहा, बल्कि विद्यार्थियों के लिए सीख और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने वाला भी सिद्ध हुआ।