हरिद्वार / कनखल। शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर में दो दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी एवं अंग्रेजी में हर्षोल्लास एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में किया गया। इस आयोजन में कक्षा 03 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न समसामयिक तथा विचारोत्तेजक विषयों पर अपने पक्ष और विपक्ष में तर्क प्रस्तुत कर अपनी वाक-पटुता और तार्किक क्षमता का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में प्रस्तुत विषय इस प्रकार रहे: क्या रोबोट इंसानों से बेहतर कर्मचारी होंगे?, मोबाइल फोन–फायदे और नुकसान, क्या ऑनलाइन खरीदारी लाभदायक है?, क्या विकास के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुँचना उचित है?, इंटरनेट का उपयोग – लाभ और हानि, प्लास्टिक का प्रतिबंध – सही या गलत, क्या केवल अंक ही सफलता का मापदंड हैं?, क्या आधुनिक तकनीक ने मनुष्य को अकेला कर दिया है?, सोशल मीडिया – आज की आवश्यकता या बर्बादी का कारण?, भारत वास्तव में स्वतंत्र है, लेकिन क्या इसके नागरिक सच में आज़ाद हैं?, आज की देशभक्ति केवल एक ट्रेंड है, भावना नहीं, आज का युवा पहले से अधिक देशभक्त है, सशस्त्र बलों में शामिल होना–एक प्रतिष्ठित करियर विकल्प के रूप में देखा जाना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी महाराज ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज के इन बच्चों में जो आत्मविश्वास, स्पष्टता और सोच की गहराई देखने को मिली, वह अत्यंत सराहनीय है। वाद-विवाद केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह जिम्मेदार और जागरूक नागरिक गढ़ने की प्रक्रिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शिवडेल विद्यालय सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को मंच प्रदान करता रहा है। आज के युवाओं को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि सोचने, बोलने और समाज से जुड़े रहने की समझ होनी चाहिए – यही हमारे इस आयोजन का उद्देश्य है।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समन्वयक विपिन मलिक और विद्यालय के भाषा शिक्षकों ने विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें विषय की गहराई, प्रस्तुति और तर्कों के साथ तैयारी करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *