हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने तुलसी चौक से हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के नाम संबोधित ज्ञापन सचिव मनीष कुमार को प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की गई कि हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना के तहत रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को सभी सार्वजनिक स्थलों वह पार्किंग के नजदीक प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्माण योजना के तहत कॉरिडोर योजना में सम्मिलित करते हुए अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा शहर का सौंदर्यकरण किया जा रहा है उसी में शहरी समृद्धि के तहत हरिद्वार नगर निगम में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग, पंतदीप पार्किंग, हर की पौड़ी के समीप मां गंगा के घाटों इत्यादि क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उतराखण्ड नगरी नियमावली राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व के तीन वेंडिंग जोन जो कि नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किया जा चुके हैं उन सभी वेंडिंग जोनों में लाभार्थियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सभी वेंडिंग जोन के सौंदर्य करण किए जाने के प्रस्ताव फेरी समिति द्वारा समय-समय पर प्राधिकरण को दिए जाते रहे हैं, इसीलिए केंद्र और राज्य सरकार की संरक्षण में सभी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेडर्स को आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वरोजगार के अवसर दिया जाना नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव मनीष कुमार ने कहा कि रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की ओर से हरिद्वार कॉरिडोर स्मार्ट योजना में सम्मिलित किए जाने की मांग का ज्ञापन प्रेषित किया गया है शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से परामर्श के उपरांत नियमनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मांग करते लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में लालचंद गुप्ता, विजय, भोले यादव, विकास कुमार, नरेश यादव, सुनील कुकरेती, कमल सिंह, फूल सिंह, देवेंद्र, मनीष, श्याम सिंह, प्रमोद, ओम प्रकाश सिंह, आजम अंसारी, नम्रता सरकार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *