
हरिद्वार। रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में चण्डी चौराहे पर हरिद्वार नगर निगम के सिटी मेंशन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दूसरे चरण के तहत (एलओआर) समय से जारी ना कर बैंकों में लोन न दिए जाने के विरोध में सामूहिक रूप से नगर निगम के सिटी मेंशन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विभागीय जांच किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि 01 जून 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में भारतवर्ष के 50 लाख रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था अब पुणे भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा दूसरे चरण में 15000, 2500, 50000 की बैंक लोन की प्रक्रिया से रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को वर्ष 2030 तक जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 01अगस्त 2025 से शुभारंभ किया जा चुका है लेकिन हरिद्वार नगर निगम के सिटी मेंशन विभाग द्वारा आवेदन कर्ता स्ट्रीट वेंडर्स को (एलओआर) जारी नहीं किया जा रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय चोपड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन कर्ता को लाभार्थी नहीं बनाया गया तो सिटी मेंशन कार्यालय का घेराव कर रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा।
प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों में मोहनलाल, सचिन राजपूत, गोलू कश्यप, ओमप्रकाश कल्याण, वीरेंद्र, मनोज, सोनू कुमार, प्रदीप कश्यप, चंदन रावत, बालकिशन, श्यामजीत, बलवीर गुप्ता, सुरेश कांति, मंजू पाल, सुनीता चौहान, आशा देवी, सुमन, पुष्पा दास, सुमित्रा, सुषमा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
