हरिद्वार। दीपावली की पूर्व संध्या पर रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार ने संचालन वेंडिंग जोन इकाई के महामंत्री सचिन राजपूत ने किया। दीपावली मिलन कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा सभी लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को मिठाई व मिट्टी के दिये भेंट कर एक दीपावली की शुभकामनाएं दी।
  इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि दीपावली रोशनी के त्यौहार के साथ सभी के जीवन मे नई उमंगे लेकर आए उन्होंने अपील की सभी को देश को आगे बढ़ाने के लिए स्वदेशी को अपनाते हुए फुटपाथ के दुकानदारों से ही खरीदारी की जानी चाहिए, फुटपाथ के गरीब दुकानदार दीपावली के त्योहार पर एक आस के साथ अपनी वस्तुओं को बेचकर अपने परिवार का जीवन संचालित करते हैं ऐसे में समाज की नैतिक जिम्मेदारी बनती है असंगठित क्षेत्र के कामगार रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाने के लिए उनकी वस्तुओं की खरीदारी के साथ प्रोत्साहित किए जाने से दीपावली त्यौहार का बहुत महत्व बढ़ जाता है।
कार्यक्रम में शामिल हुए लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में हंसराज अरोड़ा, गोपाल कृष्ण, राजकुमार, सुमन गुप्ता, मोहनलाल, मंजू पाल, सुनीता चौहान, लालचंद गुप्ता, विजय, भोला यादव, भगवान दास, रणवीर सिंह, उमेश कुमार, नहीम सलमानी, सोनू, आजम अंसारी, सतीश कुमार, दाताराम, राजा शर्मा, वीरेंद्र, रवि, अशोक कुमार, बाल किशन कश्यप, श्यामजीत, गोलू, राम बहादुर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *