
हरिद्वार। मां मनसा देवी भगदड़ प्रकरण के दौरान अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए स्थानीय फूल-प्रसाद विक्रेता लघु व्यापारियों को मां मनसा देवी प्रांगण मे पैदल मार्ग पर पुन: कारोबार की अनुमति की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मां मनसा देवी पैदल मार्ग के स्थानीय लघु व्यापारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड के मठ-मंदिरों पूर्णागिरि, नीलकंठ अन्य मंदिरों की तर्ज पर मां मनसा देवी, चंडी देवी के स्थानीय कारोबारी को व्यवस्थित कर पुन: कारोबार की अनुमति की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि मां मनसा देवी भगदड़ प्रकरण को 03 महीने से अधिक समय हो गया है और स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारी जो फूल-प्रसाद बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे हैं उनको उनके कारोबार से वंचित किया गया है जो कि अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि मां पूर्णागिरि, नीलकंठ, कुंजापुरी, चंद्र बंदिनी, सिद्धबली उत्तराखंड के पौराणिक मठ-मंदिरों की तर्ज पर मां मनसा देवी चंडी देवी पर भी स्थानीय लघु व्यापारियों को सर्व पंजीकरण करा कर व्यवस्थित ढंग से कारोबार की अनुमति दिया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी, चंडी देवी के स्थानीय लघु व्यापारियों की न्याय पूर्ण मांग के लिए शीघ्र ही वन विभाग के वरितम अधिकारियों से वार्ता कर उत्तराखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मंदिरों की तर्ज पर मां मनसा, देवी चंडी देवी पर पुन:कारोबार की अनुमति की मांग की जाएगी।
प्रदर्शनकारी स्थानीय लघु व्यापारियों में जग्गी गोस्वामी, दीपक गिरी, रोहित गिरी, दीपक गिरी, राजकुमार, कमल कुमार, राजेश गोस्वामी, सागर, बृजमोहन, नागेंद्र मौर्य, बृजेश मौर्य, गणेश सिंह, गोविंद सिंह, सोनिया गुसाई, मीरा देवी, मीना सरकार, निर्मला देवी, सीमा देवी, मीना, मंजू, सुमन, राजेश बक्शी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।