हरिद्वार। रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में कुंभ मेला शताब्दी द्वार पर आगामी अर्द्ध कुंभ मेला 2027 में हरिद्वार की विकास योजनाओं में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आगामी अर्द्ध कुंभ मेला 2027 की विकास की योजनाओं में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर ओनलाइन ई-मेल द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि पतदीप पार्किंग, किसान घाट, विष्णु घाट, गऊ घाट, अलखनंदा घाट इत्यादि क्षेत्रों में बिंदी, चूड़ी, माला, फूल प्रसाद के कारोबारी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए आगामी अर्द्ध कुंभ मेला 2027 की हरिद्वार की विकास योजनाओं में उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक का आयोजन किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम के दृष्टिगत नगर निगम प्रशासन द्वारा समस्त मेला क्षेत्र के रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का नए तरीके से सर्वे कराकर राज्य सरकार के संरक्षण में राष्ट्रीय आजीविका मिशन गरीबी रोजगार को ध्यान में रखकर विकास की योजनाओं मे सम्मिलित किया जाना न्यायपूर्ण होगा।
मांग करते प्रदर्शनकारियों में राजकुमार सिंह, किशन लाल, रणवीर सिंह, जय भगवान, मोहनलाल, ओम प्रकाश, सुनील कुकरेती, हंसराज अरोड़ा, कमल शर्मा, कपिल सिंह, नीरज कश्यप, नंदकिशोर गोस्वामी, प्रभात, वीरेंद्र, सोनू कुमार, चंदन रावत, विशाल सिंह, मनीष, धर्मेंद्र, श्रीमती पूनम माकन, कामिनी मिश्रा, रितुअग्निहोत्री, रेखा देवी, सीमा देवी, पुष्पा दास, इंदिरा, पूनम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *