हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व के चिन्हित सभी वेंडिंग जोन को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को प्रचलित करते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, नगर आयुक्त नंदन कुमार के संयुक्त निर्देशन में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह तालियान द्वारा नगर निगम फेरी समिति के सदस्य संजय चोपड़ा के साथ रोड़ी बेलवाला, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग मार्ग, प्रथम वेंडिंग जोन लालतारों पुल, पंतदीप पार्किंग, भीमगोडा, खड़खड़ी, भूपतवाला, पावनधाम, सप्तऋषि इत्यादि क्षेत्रों के चिन्हित वेंडिंग जोन का नगर निगम प्रशासन की संयुक्त कमेटी के साथ मौका मुयाना निरीक्षण कर स्थानीय लघु व्यापारियों से आगामी मंगलवार तक सर्व परिचय पत्र व अन्य साक्ष्य के साथ नगर निगम में उपस्थित होने के के आदेश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतिक्रमण अभियान के प्रभारी अधिकारी गंभीर सिंह तालियान ने कहा कि जिलाधिकारी, नगर आयुक्त के संयुक्त निर्देशन में उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार पूर्व के चिन्हित सभी वेंडिंग जोन का प्रत्यक्ष रूप से मौका मुयाना का निरीक्षण किया जा रहा है, आगामी सप्ताह तक नगर निगम में सभी पंजीकृत रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को अपने सभी साक्ष्य के साथ नगर निगम में उपस्थित होने के आदेश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिलाधिकारी आयुक्त महोदय को वस्तु स्थिति से अवगत कराकर अग्रिम उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत आगामी अर्द्धकुंभ मेला 2027 की दृष्टिगत नगर निगम में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को पूर्व से चिन्हित वेंडिंग जोन में समाहित किए जाने की प्रक्रिया को प्रचलन में लाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन का सभी फेरी समिति के सदस्य पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं और आगामी चरण में शहरी क्षेत्र के वेंडिंग जोन का भी मौका मिलना निरीक्षण कर पूर्व की फेरी समिति की बैठक के निर्णय का क्रियांनवन किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान आधिकारिक रूप से सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला, लिपिक शिव प्रकाश चौहान, निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ फेरी समिति सदस्य राजकुमार, कमल सिंह, मोनू तोमर, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, पूनम माकन, कमल शर्मा, वीरेंद्र, मोहनलाल, श्याम कुमार, ओमप्रकाश कालियान, राम बहादुर, चंदन सिंह रावत, बालवीर गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *