
हरिद्वार। मसूरी नगर पालिका द्वारा रेड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटाए जाने के विरोध में मसूरी रेड़ी-पटरी संघर्ष समिति के आंदोलन का समर्थन करते लघु व्यापारी एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में चण्डी चौराहे पर लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मसूरी नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऑनलाइन इमेल द्वारा ज्ञापन भेज कर मसूरी नगर पालिका द्वारा लघु व्यापारियों पर किए जा रहे उत्पीड़न व शोषण की कार्रवाई की जांच की मांग किए जाने के साथ मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के लघु व्यापारियों को उनके पुराने कारोबार पर ही पुनः कारोबार करने की अनुमति की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो, के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अभियंता द्वारा उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत पिक्चर पैलेस, मॉल रोड, झूला घर इत्यादि क्षेत्रों में रेड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों को नए सर्वे करा कर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अभियंता को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के रेड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों की समस्या का निदान नहीं किया गया तो देहरादून पहुंचकर जिलाधिकारी देहरादून का घेराव कर मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के लघु व्यापारियों की न्याय पूर्ण मांगों को प्रमुखता से दोहराया जाएगा।
प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों में राजकुमार सिंह, कमल सिंह, फूल सिंह, मोनू तोमर, शिव कुमार गुप्ता, कपिल सिंह, नीतीश अग्रवाल, योगेंद्र कुमार, मनीष, चंदन रावत, श्याम सिंह, जय सिंह बिष्ट, नरसिंह, लालचंद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
