
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के संगठन लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के रेड़ी पटरी लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त नंदन कुमार से मुलाकात कर फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने की मांग के साथ नगर निगम द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाएं बिजली-पानी, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई इत्यादि अपनी चार माँगो का प्रस्ताव प्रेषित किया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड चार धामयात्रा प्रारंभ होने जा रही है इसी के दृष्टिगत बसअड्डा, रेलवे स्टेशन, हर की पौड़ी, अपर रोड, मां गंगा के घाटों पर रेड़ी पटरी के कारोबारी सभी लघु व्यापारी स्ट्रीट वेंडर्स को राज्य सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर फेरी समिति की बैठक समय-समय पर बुलाया जाना न्याय संगत है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह चौक से सेक्टर -02 बैरियर के तीसरे वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण सभी लाभार्थी अपना व्यापार संचालित नहीं कर पा रहे हैं, शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन द्वारा मौके का निरीक्षण कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए चलाई जारी योजनाओं का क्रियान्वयन उचित प्रबंधन के साथ किया जाना अति आवश्यक है। हरिद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त नंदन कुमार ने लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि मई के प्रथम सप्ताह में फेरी समिति की बैठक आयोजित की जाएगी साथ ही सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार दयाल को निर्देशित किया सेक्टर -02 बैरियर के वेंडिंग जोन व अन्य वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाओं के साथ पूर्व के प्रस्तावित सभी वेंडिंग जोन में नगर निगम में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को स्थापित किए जाने की कार्रवाई को गतिमान बनाकर प्रचलन में लाया जाए। लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में कमल सिंह, सुनील कुकरेती, धर्मपाल, प्रद्युम्न सिंह, विकास सक्सेना, जय सिंह, लालचंद गुप्ता, भोला यादव, चंदन सिंह रावत, मोहनलाल, ओम प्रकाश, तस्लीम अहमद, आजम अंसारी, जय भगवान, विकास, प्रशांत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।