
हरिद्वार। भारत माता की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को जीआरपी पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती की उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर पुलिस लाईन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं में नियुक्त कर्मगणों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर देश की आज़ादी, एकता एवं अखंडता के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।
