
हरिद्वार। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन द्वारा शहर के विभिन्न वेंडिंग जोनों में देशभक्ति और उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम वेंडिंग जोन चंडी चौराहा मार्ग, पुरानी सब्जी मंडी चौक, टैक्सी-मैक्सी यूनियन, अलकनंदा घाट सहित सभी वेंडिंग जोनों के प्रांगण में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर झंडारोहण किया।
ध्वजारोहण के पश्चात संजय चोपड़ा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए रेड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लघु व्यापारी भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त 2026 तक नगर निगम क्षेत्र में राज्य सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पांच नए वेंडिंग जोन स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे छोटे व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं और स्थायी रोजगार मिल सकेगा।
संजय चोपड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 जनवरी 2026 की पूर्व संध्या पर स्ट्रीट वेंडर्स और लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से क्रेडिट कार्ड सिस्टम से जोड़ने की पहल सराहनीय है, जिससे छोटे कारोबारियों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में पूनम माखन, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, आशा देवी, सुनीता चौहान, कामिनी मिश्रा, मोहनलाल, जय सिंह बिष्ट, चंदन रावत, ओमप्रकाश कल्याण, वीरेंद्र कुमार, रवि कुमार, मुन्नालाल सुदामा, श्याम कुमार, अशोक शर्मा, बालवीर गुप्ता, नीतीश अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
