
हरिद्वार। शासन के आदेशों के क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के पदों पर दो अधिकारियों ने आज ज्वाइन कर लिया है। इस अवसर पर भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
गौरलतब है कि जिले के तीनों पदों पर कार्यभार देख रहे आशुतोष भंडारी की संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा के पद पर अमित कुमार चंद को जबकि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के पद पर नरेश कुमार हल्दियानी को नियुक्त किया गया। आदेशों के क्रम में आज लोकप्रिय अधिकारी अमित कुमार चंद ने नरेश कुमार हल्दियानी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की समस्त जनपद एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर दोनों अधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डीईओ बेसिक अमित कुमार चंद ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता स्कूल एवं बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि वह जाति एवं धर्म पर विश्वास न कर सिर्फ कर्म पर विश्वास रखते हैं। शिक्षकों की किसी भी समस्या का समाधान करने का वह पूरा प्रयास करेंगे तथा उनकी भी यह अपेक्षा रहेगी कि शिक्षक विद्यालयों में बेहतर अध्यापन के जरिए समृद्ध शैक्षिक वातावरण तैयार करें। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने डीईओ बेसिक को आश्वस्त किया कि शैक्षिक क्रियाकलापों के लिए सभी भरपूर सहयोग करेंगे। एसोसिएशन के महामंत्री दर्शन सिंह पंवार ने सभी का परिचय कराया तथा अधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिवा अग्रवाल ने डीईओ का पटका पहनाकर स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर डीईओ माध्यमिक के पद पर नरेश कुमार हल्दियानी का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वह मुख्य शिक्षा अधिकारी का भी प्रभार देखेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में बेहतर शैक्षणिक माहौल बने इसका पूर्ण प्रयास रहे। वहीं शिक्षकों एवं विद्यालयों की लंबित समस्याओं का निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण भट्टाचार्य, रवि कुमार गोस्वामी, शरद भारद्वाज, तेज प्रकाश, ब्लॉक अध्यक्ष अमर क्रांति, विनेश चौहान, मनोज सहगल, भावना, सपना, गीता, कुलदीप सिंह, खानपुर अध्यक्ष प्रमोद अधाना, कोषाध्यक्ष गोरखपाल, लक्सर इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, जाहिद आलम, नितिन कुमार, प्रदीप कुमार, कुलशेखर, विजय प्रताप, रजनीश कुमार, राजेश कुमार, अश्विनी, अमरेश सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
