
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाने और चाइनीज मांझे की बिक्री व उपयोग पर भारी जुर्माना लगाने की मांग की। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि हर वर्ष दुघर्टनाओं और कई लोगों की मृत्यु का कारण बन रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बाजारों में उपलब्ध हो रहा है। लोग खुलेआम चाईनीज मांझे का उपयोग कर रहे हैं। शहर के किसी भी क्षेत्र में बच्चों को चाईनीज मांझे से पतंग उड़ाते देखा जा सकता है। चाइनीज मांझा बेच रहे लोग लालच के चलते निर्दाेष लोगों सहित पशु पक्षियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सेठी ने कहा कि प्रशासन को अलग-अलग विभगाों की टीम गठित कर बसंत पंचमी तक सघन चेकिंग अभियान चलाना चाहिए ओर ड्रोन से भी चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर निगाह करनी चाहिए। जानलेवा मांझे की बिक्री और उपयोग करने वालों पर मुकद्मा दर्ज करने के साथ भारी जुर्माना लगाया जाए। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता सुनील प्रजापति ने कहा कि चाइनीज मांझे के डर से लोग दोपहिया वाहन चलाने से डरने लगे हैं। कई लोगों की जिंदगी लील चुके चाइनीज मांझे पर छोटी मोटी कार्रवाई से काम चलने वाला नहीं है। पुलिस और प्रशासन को बड़े स्तर पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी होगी। तभी इस जानलेवा मांझे से मुक्ति मिल पाएगी। सिटी मजिस्टेट ने प्रतिनिधंडल को बसंत से पूर्व प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण बैन करने का भरोसा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सोमवार से स्कूली बच्चों को भी इस गंभीर विषय पर जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, पंडित अधीर कौशिक, सुनील प्रजापति, सचिन चौधरी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, लालजी यादव, प्रीत कमल, सोनू चौधरी आदि शामिल रहे।
