हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने अपर कुंभ मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती को ज्ञापन देकर कुंभ मेले के संस्कार संस्कृति एवं सनातन परंपराओं के निर्वहन एवं कुंभ मेला क्षेत्र में मांस मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने हरकी पैड़ी सहित समस्त घाटों के आसपास व्यापारियों से दुकानों के बोर्ड पर मां गंगा की प्रतिमा लगाने की अपील भी की। कहा कि इससे धार्मिक भावना उत्पन्न होती है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म की दिव्यता, भव्यता, संस्कार और संस्कृति की पताका को देश दुनिया में फहराता है। कुंभ मेला क्षेत्र में मांस मदिरा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां गंगा से लाखों करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। कुंभ मेला प्रशासन को जनहित में कुंभ मेला क्षेत्र में शराब बंदी करनी चाहिए। उन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों में इष्ट देवताओं का रूप धारण कर फिल्मी गानों पर नाच गाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कुंभ मेला प्रशासन सौंदर्यकरण के काम समय पूरे कराए। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस दौरान आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, बृजमोहन शर्मा, पण्डित सचिन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *