
हरिद्वार। नेशनल एसोसिएशन ऑफ इंडिया नसावी के आवाहन पर उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ सामूहिक रूप से विष्णु घाट के प्रांगण में आम सभा का आयोजन कर सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि आगामी कुंभ मेला 2027 के विशेष आयोजन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली की दृष्टिगत समस्त कुंभ मेला क्षेत्र में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि पूर्व के 2021 के महा कुंभ मेले के दौरान मेला प्रशासन द्वारा 02 वेंडिंग जोन का निर्माण किया गया था आगामी कुंभ मेला 2027 के विशेष आयोजन में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को नए सर्वे करा कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत समस्त कुंभ मेला क्षेत्र की पार्किंग को व अखाड़े के नजदीक रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 16 दिसंबर को सामूहिक रूप से रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी बड़े जन समर्थन के साथ जन आक्रोश न्याय रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन के साथ अपनी न्याय पूर्ण मांगों को प्रमुखता से दोहरायेगे।
इस अवसर पर संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि आगामी कुंभ मेले में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के सुझावों को भी कुंभ मेला प्रशासन द्वारा शामिल करने के लिए उचित कार्रवाई करना नितांत आवश्यक है आबादी को बेहतर सुविधा देने वाले रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी समय-समय पर सरकार के हर कार्यक्रम का सहयोग करते चले आ रहे हैं।
महिला मोर्चे की सह संयोजक पूनम माखन ने कहा छोटे-छोटे मेलों के दौरान रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का अनावश्यक रूप से उत्पीड़न शोषण किया जाना निंदनीय है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला प्रशासन को कदम उठाने होंगे।
इस अवसर पर पंडित कमल शर्मा, नीरज कश्यप, नंदकिशोर गोस्वामी, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र सिंह, कुंदन कश्यप, शुभम सैनी, शिव चौहान, दिलीप गुप्ता, विकास सक्सेना, मोनू तोमर, शिवकुमार, चंदन रावत, मोहनलाल, सचिन राजपूत, नरसिंह गुप्ता, भोला यादव, फूल सिंह, सुमन गुप्ता, पुष्पा दास, सीमा देवी, पुष्पा, माया, बबली, पूनम, मुन्नी, गीता, मंजू पाल, सुनीता चौहान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
