
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक हरिद्वार मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार सहकारिता से समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ रही है, स्वयं सहायता समूह व सहकारिता के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है, बहुत उद्देश्य प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां इंपैक्स अब बचत करने एवं ऋण देने तक सीमित नहीं है डिजिटल हो गई हैं, एम पैक्स आधार सेवा केंद्र जन सुविधा केंद्र जन औषधि केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, इससे आम जन को जरूरी सुविधाएं घर पर मिलने लगी है। मंगलवार को ऋषिकुल मैदान में सात दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार से समृद्धि का मंत्र दिया।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सहकारी समितियो के विकास व किसानों को संगठित करने के उद्देश्य से 2021 में सहकारिता मंत्रालय शुरू हुआ पशुपालन, मछली पालन, फूलों की खेती जैसी गतिविधियों के लिए सहकारी समितियां के माध्यम से ₹500000 तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। एक लाख का व्यक्तिगत ऋण दिया जा रहा है इससे महिलाओं का कौशल व परिश्रम बढ़ाने के साथ वह आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है।
हरिद्वार महापौर किरण जैसल ने कहा कि प्रदेश में 1.67 लाख लखपति दीदी बनी है पीएम मोदी की भावना को सार्थक करते हुए सबसे पहले उत्तराखंड ने सहकारी समितियां को पूर्ण करने की दिशा में काम शुरू किया। प्रदेश की 672 एम पैक्स कंप्यूटर से जुड़ चुकी है 24 एम पैक्स जन औषधि केंद्र चला रही है। प्रदेश की 5511 में से 3838 समिति का ब्यौरा राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस पर अपलोड हो चुका है किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है।
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि मोटे अनाज को प्रोत्साहित करते हुए पिछले वर्ष 4270 रुपए रहा मड़वे का एमएसपी इस बार 4886 प्रति कुंतल किया है, दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण पेंशन समिति अन्य योजनाओं को उल्लेख किया। आदर्श हरिद्वार के तहत किया जा रहे विकास कार्यों को गिनाया।
उद्घाटन के अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक सुशील त्यागी, प्रमोद चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, चंदन चौहान, लव शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, आशु चौधरी, तरुण नैयर, प्रीति गुप्ता, राजू उपस्थित रहे।
