
हरिद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ज्वालापुर स्थित पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकार मित्र पंडित दिव्यांश शर्मा, अंशिका कुमारी तथा पैनल लॉयर काजल सैनी सहित पूरी टीम ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किए गए शिविर में पोक्सो, यातायात नियम, शिक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा, एनडीपीएस एक्ट, साइबर लॉ, जुवेनाइल बोर्ड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क कानूनी सहायता एवं नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के संबंध में भी जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल के बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर क्राइम शिकायत नंबर 1930, निशुल्क कानूनी सलाह टोल‑फ्री नंबर 15100 तथा एम्बुलेंस सेवा 108 के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में बच्चों को मोबाइल में अत्यधिक गेम खेलने से बचने, नशा और जुए से दूर रहने की सलाह दी गई। उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि वे देश की भावी युवा पीढ़ी हैं और जागरूक, शिक्षित तथा नशा‑मुक्त रहकर राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने शिविर के आयोजन के लिए सभी अधिकार मित्रों तथा पैनल लॉयर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्र‑छात्राएं उपस्थित रहे।
