
हरिद्वार। सत्य सनातन नारी शक्ति लोक लखनऊ के तत्वाधान में धर्म जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को हरकी पौड़ी पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने सुंदरकांड का पाठ कर भक्तों को सुंदरकांड पाठ की महिमा से अवगत कराया। सपना गोयल ने कहा कि सुंदरकांड पाठ से पवित्रता और भक्ति का वातावरण बनता है। जीवन की बाधाएं और संकट दूर होते हैं। मानसिक शांति मिलती है। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। धर्म रक्षा के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए और व्यस्तताओं के बीच भक्ति के लिए अवश्य ही दिन निश्चित करें। समाजसेवी डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि धर्म जागरण अभियान चला रही सपना गोयल द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ के आयोजन से श्रद्धालु भक्त सुंदरकांड पाठ के महत्व से अवगत होंगे। जिससे सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को बल मिलेगा। डॉ.विशाल गर्ग ने कहा कि युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति के बजाए सनातन संस्कृति को अपनाना चाहिए और हिंदू संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विश्वास सक्सेना, राम गुप्ता, दीपक पवार, प्रीति, एसी गोयल, प्रगति शुक्ला, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
