
हरिद्वार। संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून संदीप सैनी ने रोशनाबाद स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं एवं अभिलेखें की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली, कैश रजिस्टर, सेवा का अधिकार रजिस्टर, तथा सी.एल. रजिस्टर का परीक्षण करते हुए सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आर.सी. व डी.एल. हेतु कवर की उपलब्धता एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया और निर्देश दिए। संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि कार्यालय शहर से दूर होने के कारण मार्ग में स्पष्ट दिशा-सूचक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि आमजन को कार्यालय तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने डी.एल. सेक्शन, टी.आर. सेक्शन, एनफोर्समेंट सेक्शन एवं न्यू रजिस्ट्रेशन सेक्शन का गहन निरीक्षण कर कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व दक्षता सुनिश्चित करने तथा नीलामी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा कर स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया।
