हरिद्वार। ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। डामकोठी पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य का ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पटका एवं गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य ने कहा कि भारत को आजाद हुए लगभग 75 वर्ष से अधिक समय बीत गया, पूर्व की सरकारों द्वारा ओबीसी समाज को हमेशा अनदेखा किया गया केवल एक वोट बैंक के तौर पर उनका इस्तेमाल किया गया भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत की सरकार बनी तो उसमे ओबीसी समाज को सम्मान दिया गया। हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत के तौर पर ओबीसी समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ गया तो उसके रिजल्ट सभी के सामने चौंकाने वाले आए, बिहार मे दोबारा एनडीए की सरकार बनी है। भारतीय जनता पार्टी संगठन से लेकर सरकार तक में ओबीसी समाज को प्रतिनिधित्व देने का काम कर रही है मेरे द्वारा लगातार ओबीसी समाज की समस्याओं को सरकार और संगठन के समक्ष रखा जाता रहेगा, मैं आप सब की आवाज बनकर सरकार संगठन व शीर्ष नेतृत्व को आपकी समस्याओं से अवगत कराकर आपकी सहभागिता को दिलाने का काम करूंगा। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री एवं हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष विपिन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष आदित्य गिरी, रविंद्र कुमार, सतीश कुमार, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *