
हरिद्वार। मंगलवार को एसएमजेएन महाविद्यालय में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में मनाई जा रही कार्यक्रम श्रंखला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं से उत्तराखंड की लोक संस्कृति, उसकी भौगोलिक और आर्थिक पक्ष, पर्यटन, इतिहास, उत्तराखंड का खान पान, भू-राजनैतिक स्थिति और प्राचीन ज्ञान परम्परा से सम्बंधित प्रश्नों को पूछा गया। इस प्रतियोगिता में सात टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम युवाओं को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने की एक सशक्त पहल हैं। उन्होंने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग पर प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड के युवा सांस्कृतिक विरासत की बागडोर सँभालने के लिए संकल्पित हैं और वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड सम्पूर्ण भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करेगा। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि युवाओं में ज्ञान की सम्पदा देखकर हमें हर्ष की अनुभूति हो रही हैं।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने एक विशेषज्ञ की भूमिका का निर्वहन किया उन्होंने छात्र-छात्राओं से पूछे गए प्रश्नों पर यथासंभव और ज्ञान वर्धक टिप्पणी की।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंत में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सलोनी ने विश्वविख्यात पर्वतीय गीत बेडू पाको बारामासा गाकर सबका मन मोहित कर दिया। प्रतियोगिता में बीकॉम की खुशबू त्यागी, इल्मा, अदिति, निकिता बिष्ट तथा बीएससी की संगीता बिष्ट वाली टीम प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में बीकॉम की समता शर्मा, यशिका, ऋषभ जैन तथा बीएससी की मीनाक्षी पुनेठा तथा नेहा सम्मिलित रहे। जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम में एमए की ममता कुमारी, दीपा तथा तनीषा सम्मिलित रहे। उक्त प्रतियोगिता में आशा शर्मा, पूर्णिमा सुन्दरियाल एवं अनुरिषा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। मीनाक्षी शर्मा, पल्लवी एवं दीपिका आनंद कार्यक्रम के संयोजक एवं अमिता मल्होत्रा व गौरव बंसल सहसंयोजक रहे।
