हरिद्वार। श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा अपने अंतिम चरण में पवित्र आदि कैलाश पर्वत तथा ओम पर्वत के दर्शन व पूजा-अर्चना कर सफलतापूर्वक माया देवी मंदिर हरिद्वार में पहुंच गई।
शुक्रवार देर शाम हिमालय योगी महामंडलेश्वर वीरेन्द्रानंद गिरि महाराज, छड़ी मेहनत श्री महंत पुष्कर गिरी, श्री महंत पशुपति गिरी, श्री महंत रतन गिरी, श्री महंत आकाश गिरी, श्री महंत रूद्रानंद गिरी के नेतृत्व में पवित्र छड़ी यात्रा के पौराणिक मंदिर माया देवी जूना अखाड़ा पहुंचने पर अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज, वरिष्ठ सभापति श्री महंत प्रेम गिरि महाराज, मनकामेश्वर मठ लखनऊ की पीठाधीश्वर महामंत्री श्री महंत महेश पुरी, श्री महंत महाकाल गिरी ने ढोल-नगाड़ा के साथ स्वागत किया तथा पवित्र छड़ी को श्री आनंद भैरव व तथा अधिष्ठात्री देवी माया देवी की पूजा-अर्चना के पश्चात मंदिर में प्रतिष्ठित कर दिया।
अपने द्वितीय चरण में पवित्र छड़ी यात्रा ने मानस खंड के समस्त पौराणिक तीर्थ की यात्रा कर्ण प्रयाग से प्रारंभ की। जूना अखाड़े के उद्गम स्थल अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम पर पूजा अर्चना कर आदि बद्री के दर्शन किए। यहां से बेतालेश्वर शिव मंदिर थराली होते हुए बागनाथ शिव मंदिर बागेश्वर पहुंची। जहां जूना अखाड़े के बागनाथ पीठाधीश्वर श्री महंत शंकर गिरी विधायक सुरेश गढ़िया पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया ने सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना कर बैजनाथ धाम के लिए रवाना किया। पवित्र छड़ी बैजनाथ धाम, खेड़केश्वर महादेव काली मंदिर रानीखेत में पूजा-अर्चना करते हुए पौराणिक तीर्थ बिनसर महादेव पहुंची। बिनसर महादेव में विधायक डॉ.प्रमोद नैनवाल, श्री महंत गोवर्धन महाराज, पृथ्वी पाल सिंह रौतेला ने पूजा-अर्चना कर पवित्र छड़ी को दूनागिरी मंदिर, भूमिया थान, बूढ़ा केदार, नंदा देवी, सूर्य मंदिर कटारमल कसार देवी, गोलजु देव मंदिर, गण नाथ मंदिर आदि तीर्थ की पूजा-अर्चना करते हुए पौराणिक तीर्थ जागेश्वर के लिए प्रस्थान कराया। जागेश्वर से पवित्र छड़ी हाट काली माता मंदिर दर्शन करते हुए चौकड़ी पहुंची जहां से एशियन एकेडमी स्कूल के प्रबंधक कृष्णमूर्ति, प्रदीप मेहरा, त्रिलोचन सिंह ने पूजा-अर्चना कर स्वागत किया। अपने अंतिम चरण में पवित्र छड़ी यात्रा का पाषाण शिव मंदिर थल महादेव में भाजपा शिक्षकप्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शशि कला सत्याल, अशोक सत्याल ने स्वागत किया। यहां से धारचूला पहुंचने पर पवित्र छड़ी का सैकड़ो ग्रामीणों के साथ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र रावल, ग्राम प्रधान नर्मदा देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती नंदा बिष्ट, कैप्टन धन सिंह धामी ने स्थानीय नागरिकों के साथ पवित्र छड़ी का जोरदार स्वागत किया यहां से पवित्र छड़ी आदि कैलाश वह ओम पर्वत के दर्शनों के लिए हिमालय शिव शक्ति पीठ वीरेन्द्रानंद आश्रम तवा घाट पहुंची। यहां से पवित्र छड़ी अपनी इस रोमांचक यात्रा के समापन चरण में योगेश्वरानंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश वर्मा, राहुल, नदीम ने पवित्र छड़ी यात्रा को पूजा-अर्चना के पश्चात आदि कैलाश की व ओम पर्वत की दुर्गम यात्रा के लिए प्रस्थान कराया।
इस रोमांचक यात्रा में पवित्र छड़ी का चीन, तिब्बत, नेपाल सीमा के प्रथम गांव गुंजी में प्रधान रमेश कुटियाल, नाभि ग्राम में वीरेंद्र नबीयाल तथा ग्राम कोटि में सरोज कुडियाल ने स्थानीय भोटिया बोकसा जनजातियों के लोगों के साथ जोरदार स्वागत किया। सभी स्थानों पर पहली बार पहुंची पवित्र छड़ी तथा नंगे पांव चलते नागा संन्यासियों को देख स्थानीय नागरिक के साथ-साथ श्रद्धालु तीर्थ यात्री भी अत्यंत रोमांचित थे।
पवित्र छड़ी आदि कैलाश में पवित्र सरोवर पर्वती कुंड में स्नान के पश्चात आदि कैलाश व ओम पर्वत की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए और अपने अंतिम चरण की ओर प्रस्थान किया।
पिथौरागढ़ में एशियन एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य महेश नेगी, महेंद्र बोरा, कमलेश पाल, कोच भूपेंद्र बिष्ट, मनोहर रावत, दुर्गा धामी ने तथा चंपावत में पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी डॉ. वैभव अधिकारी, हिंगला माता मंदिर के पीठाधीश्वर महंत अशोक गिरी ने पूजा-अर्चना कर पवित्र छड़ी को अंतिम पड़ाव पूर्णागिरि माता के दर्शनों के लिए रवाना किया। टनकपुर में पूर्णागिरि माता के दर्शन के पश्चात लौटते हुए एक कार्यक्रम में टनकपुर पहुंचे हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवित्र छड़ी के दर्शन किए तथा साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
बीती देर शाम पवित्र छड़ी यात्रा ने हरिद्वार माया देवी मंदिर में अपनी 22 दिवसीय यात्रा का सफलतापूर्वक समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *