
ऋषिकेश। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ने भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) के सहयोग से सुलभ स्वच्छता पर्वतों की ओर’ के अंतर्गत हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी तक अपनी स्वच्छता ट्रैकिंग का गुरुवार को परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में आयोजित फलैग-इन समारोह के साथ सफलतापूर्वक समापन किया। परियोजना निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राम प्रताप सिंह की परिकल्पना के अनुसार, राजीव रावत और दो महिला ट्रेकर्स सहित नौ अन्य सदस्यों के नेतृत्व में ट्रेकिंग दल ने 02 अक्टूबर 2025 को 15 दिवसीय हिमालयी ट्रेकिंग अभियान शुरू किया, जिसमें कुल 750 किलोमीटर की दूरी तय की गई और वृहत्तर हिमालय के दुर्गम और दुर्गम पहाड़ों में 15,200 फीट की ऊँचाई पर चढ़ाई की गई। दल पहाड़ों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरुकता फैलाने के बाद वापस लौटा।
इस मिशन का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को कम करके, स्थायी ट्रेकिंग प्रथाओं को बढ़ावा देकर और ‘स्वच्छ पर्वत, हरित राष्ट्र’ की भावना को सुदृढ़ करके, नाजुक हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाना था। अभियान के दौरान, ट्रेकिंग दल ने निम्नलिखित उपलब्धियाँ हासिल की…
1- क्षेत्र में पर्यावरण के अनुकूल स्वच्छता उत्पाद उपलब्ध कराए।
2- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय-आधारित जागरूकता अभियान चलाए और स्थानीय ग्रामीणों, साथी ट्रेकर्स और पर्यटकों के बीच स्वच्छता के महत्व पर बातचीत की।
3- स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर गैर-जैव निम्नीकरणीय कचरे को जिम्मेदारी से एकत्रित और निपटाया।
4- उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के संदेश का प्रचार किया।
5- वनीकरण को बढ़ावा देने के लिए 9,000 फीट से अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया।
6- वृद्धों और महिलाओं को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
फलैग-इन समारोह की अध्यक्षता कर रहे स्वामी चिदानंद सरस्वती ने इस अवसर पर ट्रेकर्स के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मिशन केवल हिमालय की सफाई के बारे में नहीं है, बल्कि हमारे पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी की भावना जगाने के बारे में है। टीम ने एक मिसाल कायम की है कि कैसे नागरिक राष्ट्रीय हित में योगदान दे सकते हैं।
सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइज़ेशन के अध्यक्ष कुमार दिलीप ने टीम के जज्बे की सराहना की और पर्यावरण स्वच्छता और सतत विकास की दिशा में काम करते रहने की सुलभ की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
फलैग-इन समारोह ने न केवल ट्रैक के सफल समापन का प्रतीक था, बल्कि स्वच्छता के मिशन को गाँवों से घाटियों तक और मैदानों से चोटियों तक आगे बढ़ाने के संकल्प की भी पुष्टि की।
इस मौके पर सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के उत्तराखंड स्टेट कंट्रोलर सतीश पटेल, डिप्टी कंट्रोलर श्याम नारायण ठाकुर, कर्नल संजय महाराज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।