हरिद्वार। बुधवार को सराय रोड कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन सर्वे की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वह संचालन उत्तराखंड प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया। बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गन्ने के मूल्य बढ़ाए जाने के साथ पर्वतीय क्षेत्रों की फैसले मंडावा, झींगोरा, राजमा, तोर, भट्ट धान इत्यादि किसानों की उपज के समर्थन मूल्य के साथ राज्य में किसान आयोग का गठन किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन सर्वे के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवक्ता संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में किसान आयोग का गठन न होने के कारण किसानो की समस्याओं के समाधान समय पर नहीं हो पा रहे हैं, शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा किसान आयोग का गठन किया जाना किसानों के हित में न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि गन्ने की मूल्य वृद्धि के साथ राज्य के किसानों की उपज के समर्थन मूल्य भी घोषित किए जाने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाया जाना उचित होगा।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन सर्वे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही किसानों की समस्या के समाधान के लिए सामूहिक रूप से किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में अधिक बरसात होने के कारण उद्यान बागवानी के किसानों अधिक नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज घोषित नहीं किया गया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आगामी किसान पंचायत में ठोस रणनीति बनाकर किसान भाइयों को संगठित कर चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे।
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते रमेश कुमार रागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, चौधरी भानु, दिनेश कुमार उनियाल, युवा मोर्चा के राघव, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, तस्लीम अहमद, रणवीर सिंह, अशोक कुमार, हीरा सिंह, कामिल, भगवानदास, गुलशन, सचिन कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *