
हरिद्वार। श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा की हर की पैड़ी पर गंगा पूजन के साथ नगर परिक्रमा शुरू हो गई है। मंगलवार को पवित्र छड़ी सिद्ध पीठ माया देवी से पूजा-अर्चना के पश्चात अखाड़े के वरिष्ठ सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमहंत केदारपुरी महासचिव श्रीमहंत महेश पुरी, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी, श्रीमहंत महाकाल गिरी, श्रीमहंत आदित्य गिरी के नेतृत्व में बाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति चौक, तुलसी चौक होते हुए दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल पहुंची जहां पवित्र छड़ी को गंगा स्नान कराने के पश्चात भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के लिए दक्ष मंदिर के गर्भ में ले जाया गया। नागा संन्यासियों ने वैदिक विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया तथा पवित्र छड़ी यात्रा की सकुशल निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की।
बुधवार को पवित्र छड़ी श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री महंत प्रेम गिरी धाम व अन्य आश्रमों के लिए जूना अखाड़े से प्रस्थान करेगी।