
हरिद्वार। निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार 21 सितम्बर दिन को सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ब्रांच हरिद्वार पुराना रानीपुर मोड़ पर होने जा रहा है।
इसी विषय को मध्य नजर रखते हुए मिशन के अनुयायियों ने शनिवार को रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक जन जागरूकता रैली निकाली जो निरंकारी भवन पुराना रानीपुर मोड़ हरिद्वार से देवपुरा चौक, शंकराचार्य चौक, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल, थाना कनखल, देशरक्षक तिराहे, सिंहद्वार, शंकर आश्रम चौक होती हुई रानीपुर मोड़ पर संपन्न हुई। रैली में मिशन की ओर से रक्तदान जीवनदान, रक्तदान महादान आदि नारों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। मिशन समय-समय पर अनेक स्थानों पर रक्तदान का आयोजन करता रहता है।
सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने कहा कि रक्त की कमी के कारण कभी किसी की जान ना जाए, रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में ही बहना चाहिए। निरंकारी मिशन आध्यात्मिकता के क्षेत्र में ही नहीं इंसान को भौतिक जीवन में भी सुंदर ढंग से जीने का तरीका बताता है। इस रैली में मसूरी जोन के ज़ोनल इंचार्ज हरभजन सिंह मौजूद रहे।