
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान शनिवार को रानीपुर विधानसभा के बहादराबाद मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन बहादराबाद में किया गया। शिविर का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर किया। शिविर में रानीपुर विधायक ने स्वयं भी रक्तदान कर आमजनों से भी रक्तदान करने अपील की।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर हर साल सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविर हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और सेवा संकल्प का प्रतीक है। रक्तदान से स्वास्थ्य बेहतर होता है और इससे समाज को जीवनदान मिलता है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे स्वस्थ्य रहने के साथ आपका रक्त दूसरे के जीवन को बचाने के काम आता है।
कार्यक्रम के दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि यह रक्तदान शिविर सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के लिए जीवनदायी अभियान है।
शिविर में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक हितेश कथूरिया, मंडल महामंत्री चेतन चौहान, देवेश वर्मा, पार्षद नागेंद्र राणा, ग्राम प्रधान नीरज चौहान, अनिल चौहान चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चमन चौहान, हिमांशु चौहान, प्रत्यूष चौहान, ईश्वर चौहान, अनुज त्यागी, सुबे सिंह, पवन चौहान, संदीप शर्मा, विवेक चौहान, पंकज बागड़ी, मनोज चौहान मनोज कुमार, मनोज पारलिया, वरुण चौहान, सुरेंद्र चौहान, लवी चौहान, धर्मेंद्र कुमार, कमल प्रधान, विकास कुमार, संगीत चौहान आदि उपस्थित रहे।