
हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स ने वर्ष 2022-23 के लिए अनुसंधान व विकास, प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार श्रेणी में प्रतिष्ठित स्कोप एमिनेंस पुरस्कार जीता है। भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने यह पुरस्कार बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, के. सदाशिव मूर्ति और बीएचईएल के निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास), एस.एम. रामनाथन को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
ये पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में उत्कृष्टता, नवाचार और नेतृत्व को मान्यता प्रदान करते हैं। बीएचईएल के निदेशक मंडल से कृष्ण कुमार ठाकुर, निदेशक (मानव संसाधन), तजिंदर गुप्ता, निदेशक (पावर) और बानी वर्मा, निदेशक (औद्योगिक प्रणाली एवं उत्पाद) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।