
हरिद्वार। बुधवार को रोटरी हरिद्वार ने रोटरी वर्ष 2025-26 का अपना दूसरा अन्नपूर्णा दिवस मनाया। यह सेवा-कार्य पीपी रो. ब्रज मोहन गुप्ता के सौजन्य से, उनकी धर्मपत्नी स्व. मीनाक्षी की स्मृति में, स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय, भूपतवाला में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवं कर्मचारियों को मध्यान्ह भोजन कराया गया।
विशेष रूप से, रो. डॉ. आलोक सारस्वत (अध्यक्ष) सहित अन्य सदस्यों ने भी बच्चों के साथ भोजन कर इस सेवा कार्य की गरिमा को बढ़ाया। रोटरी हरिद्वार समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सदैव प्राथमिकता देती है और भविष्य में भी ऐसे मानवीय कार्यों को निरंतर तत्पर रहेगी।
