
उत्तराखण्ड। सोमवार 11अगस्त को उत्तराखंड शासन एवं उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड के आदेशानुसार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की रोवर-रेंजर इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा तिरंगा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हुनर के अनुसार तिरंगे झंडे एवं भारत माता की तीन रंगों में रंगी तस्वीरें बनाईं। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रोवर प्रभारी डॉ. यशवंत सिंह, रेंजर प्रभारी डॉ. आराधना राठौर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू पांडे सम्मिलित रहे। प्रतियोगिता में किरन बिष्ट ने प्रथम , समीक्षा नौटियाल ने द्वितीय तथा प्रिया पडियार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ. बृजेश चौहान एवं डॉ. आलोक बिजल्वाण भी उपस्थित रहे।
