हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखण्ड उत्तरकाशी जिले के धराली तथा हिमाचल में बादल फटने से जल प्रलय में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति तथा श्री गणेश गायत्री परिवार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर प्रज्ञाकुंज जगजीतपुर के योग भवन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने धराली में हुई जल प्रलय की घटना को बहुत ही हृदय विदारक बताया। उन्होंने इसे प्रकृति का रौद्र रूप बताया और कहा कि हमें अब सावधान हो जाना चाहिए और विकास के नाम पर प्रकृति का दोहन बन्द करना चाहिए। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष देशबंधु ने कहा कि वहाँ के दृश्य देखकर मन अत्यधिक विचलित हुआ है, वहाँ के निवासियों को अपनी जान बचाने के लिए दो सेकंड का समय भी नहीं मिल पाया। विकास के लिए प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने की यह बहुत ही दु:खद चेतावनी है। संगठन के संयुक्त सचिव अनुराग सिंह गौतम ने श्री महाकालेश्वर महादेव से सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। श्री गणेश गायत्री परिवार ट्रस्ट के व्यवस्थापक रामबाबू कुशवाहा, सत्यवीर सिंह ने परम पिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असह्य दु:ख को सहन करने की शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से शिवकुमार राणा, अशोक कुमार दिवाकर, अवतार सिंह चौहान, परमेश चौधरी, मोनू शर्मा, आदित्य प्रताप सिंह, अरविन्द कौशिक, विनोद नौटियाल, सुभाष चौहान, मुकेश कुमार, सोनू गुप्ता, राहुल, श्रीमती निशा कुशवाहा, मनीषा चौहान, राजकुमारी सैनी, राजबाला सैनी, अमृत सैनी, अनु गुप्ता, पूनम सिंह, वन्दना, नेहा तथा मीनाक्षी के साथ ही स्थानीय गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *