
हरिद्वार। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचकों के अशास्त्रीय कथन करने से सनातन धर्म सस्कृति को जो हानि पहुंच रही है। वह गहन चिंता का विषय है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से चर्चा करते हुए स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि समाज का मागर्दशन सही राह दिखाना संतों का प्रमुख कार्य है। लेकिन आजकल देखने में आ रहा है कि कुछ संत व्यासपीठ पर बैठकर अनर्गल चर्चा कर रहे हैं। व्यासपीठ से महिलाओं के विषय में भी अनावश्यक टिप्पणी की जा रही हैं। हाल ही में कुछ कथा प्रवक्ताओं और एक प्रमुख संत की महिलाओं के विषय में टिप्पणी सामने आयी है। जिससे समाज में अच्छा संदेश नहीं दे जा रहा है। सनातन धर्म को भी इससे हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि व्यासपीठ पर बैठकर धर्म चर्चा करें। शास्त्र के अनुसार समाज का मार्गदर्शन करें। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यासपीठ पर बैठकर अनर्गल टिप्पणी करने वाले कथावाचकों व संतों के खिलाफ अखाड़ा परिषद कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।