
।
रानीखेत (सतीश जोशी) पर्यटक नगरी की कमान अब नवनियुक्त आईएएस गौरी प्रभात संभालेंगी। उन्हें पूर्व में संयुक्त मजिस्ट्रेट रहे राहुल आनंद के देहरादून तबादले के बाद रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
गौरतलब है कि प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने के बाद गौरी प्रभात की यह पहली नियुक्ति है। दिल्ली विश्वद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन्स कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण एवं उसी परीक्षा में दिल्ली विश्वविद्यालय की टॉपर बनीं आईएएस गौरी प्रभात ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया 47वीं रैंक प्राप्त की
है। अभूतपूर्व प्रतिभाशाली आईएएस गौरी प्रभात के पिता प्रभात कुमार 1985 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। गौरी प्रभात की माता भी आईआरएस अधिकारी हैं। नौकरशाह परिवार से ताल्लुक रखने वाली नवनियुक्त आईएएस गौरी प्रभात के अनुभवों का लाभ निश्चित ही अब पर्यटक नगरी रानीखेत के लोगों एवं यहाँ के विकास को मिलेगा।