
हरिद्वार। धर्म, श्रद्धा और संस्कृति की त्रिवेणी एक बार फिर धर्मनगरी हरिद्वार में प्रवाहित होने जा रही है। हरिद्वार नगरी एक बार फिर भोलेनाथ की भक्ति में रंगने को तैयार है। आगामी 03 अगस्त रविवार को सावन मास के पावन अवसर पर भव्य सावन ज्योत महोत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जाएगा। यह दिव्य आयोजन शिवभक्तों के लिए अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव का माध्यम बनेगा।
इस महोत्सव का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन भर नहीं, बल्कि धर्म, संस्कृति, लोक परंपरा और समाज को एक सूत्र में बांधना है। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवंत प्रेरणा है कि कैसे परंपरा और आस्था को आधुनिक समाज में भी जीवित रखा जा सकता है।
समस्त श्रद्धालुजन, नगरवासी एवं आगंतुक भक्तों से विनम्र अपील है कि वे इस धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व में सपरिवार, संगठित एवं श्रद्धा भाव से भाग लेकर शिव भक्ति की गंगा में डुबकी लगाएं और हरिद्वार नगरी को एक बार फिर शिवमय बना दें।